पालघर में बविआ को झटका , प्रशांत पाटिल ने तालुका अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा .
पालघर 21 जून : बहुजन विकास आघाडी के पालघर तालुका अध्यक्ष प्रशांत पाटिल ने तालुका अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है .लेकिन अभी तक इस्तीफा देने के कारण का कुछ सही पता नहीं चल पाया है .अगर सूत्रों की माने तो पाटिल ने करीब एक हफ्ता पहले ही अपने वरिष्ट नेतावो को अपना इस्तीफा भेज दिया है.
इस्तीफा के बाद से प्रशांत पाटिल के समर्थकों में घोर निराशा फैल गई है .साथ ही जब लोगो को इस्तीफे के बारे में पता चला तो राजनीतिक गलियारों में चर्चाओ की बाजार गर्म हो गई है , हालांकि की जब स्तीफ़े को लेकर KBN10 NEWS ने प्रशांत पाटिल से बात की तो उन्हों ने इस्तीफे को लेकर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया .
वही अगर राजनीति के जानकारों की माने तो प्रशांत पाटिल के इस्तीफे से बहुजन विकास आघाडी को एक बड़ा झटका लग सकता है .प्रशांत पाटिल एक मिलन सार व्यक्ति के साथ साथ एक व्यवहार कुशल व्यक्ति माने जाते है जिसके कारण बहुजन विकास से लोग बड़ी संख्या में जुड़े है .और अब उनके इस्तीफे के बाद उनका बहुजन विकास आघाडी से मोह भंग हो सकता है .
आगे पढ़े : आडवाणी और जोशी से मिले रामनाथ कोविंद