पालघर में फिर भूकंप के झटकों से हिली धरती
अभी तक आचुके है 272 झटकेअभी
पालघर : बुधवार को एक बार फिर पालघर (palghar) जिला के दहानू तहसील में स्तिथ धुंधल वाड़ी में भूकंप (Earthquake) के दो झटके से धरती हिल गई और भूकंप के दो झटके महसूस किए गए. भूकंप के यह झटके शाम करीब 4 बजे के आस पास महसूस किये गए, जिसकी तीव्रता 39.9 और 4 रिक्टर स्केल बताया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत और किसी प्रकार के नुखासन की खबर नहीं आई थी.
272 से ज्यादा आचुके है झटके
बता दे की दहानू ,तलासरीतहसीलमें स्तिथ धुँधलवाड़ी ,झाई ,बोर्डी,डहाणू, धाकटी दहानू,दापचरी व आस पास के क्षेत्रो में 11 नवंबर 2018 से बार बार आरहे भूकंप के झटके रुकने का नाम नही ले रहे है.जिसके कारण इस क्षेत्र के लोग भूकंप के साए में जीने को मजबूर है. इस क्षेत्र में बार बार आरहे भूकंप का कारण लगाने में प्रशासन 2018 से जुटा है लेकिन इसके कारण का अभी तक पता नही लगा पाया है.अभी तक यह क्षेत्र करीब 272 से ज्यादा भूकंप के झटके आचुके है.