खबरे

पालघर में नायब तहसीलदार पवार ने चलायी गोली.

मुम्बई से सटे पालघर जिल के पालघर में साई रेसीडेन्सी होटल के सामने महावीर नगर में लड़के के परिवार को डराने के लिए   नायब तहसीलदार चंद्रकांत पवार  ने किया फायरिंग,

बताया जा है की नायब तहसीलदार चंद्रकांत पवार जव्हार sdm ऑफिस में नायब तहसील दार के पद पर तैनात है , sdm पवार  की लड़की का साई रेसीडेन्सी होटल के सामने स्तिथ महावीर नगर में रहने वाले उनके ही  रिश्तेदार के एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था और लड़की उसे शादी करना चाहती थी जिससे लेकर  इनमे कई दिनों से विवाद चल रहा था ,आज करीव 8 वजे नायब तहसीलदार  महावीर नगर में पहुँच कर लड़के के परिवार  को डराने के लिए पहले एक राउंड फायरिंग किया ,फिर लड़के के घर अपनी लड़की की शादी की बात करने पहुँचे,इस फायरिंग में
कोई जख्मी तो नहीं हुआ ,लेकिन खुले आम सड़क पर फायरिंग से   वहा  सड़क  पर खेल रहे छोटे छोटे बच्चों में हड़कंप मच गया ,और इस फायरिंग से इस क्षेत्र में दहसत फ़ैल गया है ,पालघर पुलिस जाधव को पालघर पुलिस स्टेशन ले जाकर  पूछ ताछ करके बिना कोई मामला दर्ज किये बिना  उसकी रिवाल्वर जप्त करके पवार को छोड़ दिया . इस घटना को लेकर पुलिस का कहाना था की इस घटना की खबर हमने हमारे वरिष्ठ अधिकारियो को दे दिया है आगे देखते है क्या होता है ,जब की आरोपी पवार का कहना है मै टेंशन में था और रिवाल्वर पैंट में रखने गया और फायरिंग हो गयी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बचते रहे .वही इस घटना के बाद  लड़के का कहना है हमारे पिता जी दो महीने पहले ऑफ हुए है मै उनसे कह रहा था की शादी के लिए हमें वक्त दो .आखिर कार मिडिया में खबर आने के बाद पुलिस ने खाना पूर्ति करते हुए देर रात ipcधारा .336 के तहत पवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है .

इसके पहले भी अभी कुछ दिन पहले पालघर के एक जाने माने सायकल व्यापारी ने चार लोगो पर आरोप लगाते हुए उनके नाम सुसाईड नोट लिख कर आत्महत्या कर लिया था . उस मामले में भी पुलिस का यही रव्यिया था . जिसके कारण भुक्त भोगियो को पालघर कोर्ट का दरवाजा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close