पालघर में धर्माधिकारी प्रतिष्ठान की तरफ स्वच्छता अभियान
केशव भूमि नेटवर्क := पालघर जिला के पालघर , बोईसर दहानू व आस पास के क्षेत्रो में डॉ नानासाहेब धर्माधिकारी प्रतिष्ठान रेवदंडा की तरफ से स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमे इस प्रतिष्ठान के कई हजारो भक्तो ने सड़क पर उतर कर साफ सफाई कीया| साथ ही 2014 में इस स्वच्छता अभियान को लिमका बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया गया है .
पिछले कई सालो से नानासाहेब धर्माधिकारी प्रतिष्ठान रेवदंडा की तरफ से स्वच्छता अभियान चलाया जाता है जिसमे इस प्रतिष्ठान के कई हजारो भक्त बिना किसी स्वार्थ के सडको पर उतर कर हाथो में फावड़ा , झाड़ू लेकर सडको और गलियों की साफ सफाई करते है और इस साफ सफाई के दौरान जमा कचरे के ढेर को खुद ही अपने साथ लाये गए बाहनों में यह कचरा भर कर फेकते है |उसी स्वच्छता अभियान के तहत बुधवार को पालघर , बोईसर , दहानू , सातपाटी, मनोर के साथ साथ पुरे पालघर जिले में साफ सफाई की गयी .
वही इस स्वच्छता अभियान से प्रभाबित होकर लोगो ने नानासाहेबधर्माधिकारी प्रतिष्ठान भक्तो का जगह जगह फूलो देकर स्वागत करना चाह ले इन लोगो ने फुल लेने से इंकार करते हुए उनके हाथ में झाड़ू पकड़ाते हुए उन्हें भी इस अभियान से जुड़े के लिए प्रेरित किया और हमेशा आपने परिसर को साफ सुथरा रखने को कहा इस अभियान में पालघर नगर परिषद के नगराअध्यक्ष उत्तम पिंपले , नगरसेवक उत्तम घरत , प्रीतम राउत ,पालघर जिला परिषद के अध्यक्ष सुरेख थेतले व अन्य मान्यवर और नगर सेवक सेविकाओ ने भी भाग लिया |
यह भी पढ़े : पालघर में हत्या के विरोध में RSS और बजरंग दल का मूक मोर्चा .