पालघर में जहरीला जंगली फल खाने से 11 बच्चे बीमार .
मुंबई से सटे पालघर जिला के पालघर के डुंगी पाडा में शुक्रवार शाम को बादाम समझ कर एक जंगली फल ( मराठी में इसे नेपाली वीज कहते है ) खाने से 11 छोटे छोटे बच्चों में जहर फैलने से वह बीमार हो गए जिन्हें इलाज के लिए पालघर सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है , जंहा इलाज के बाद उनकी हालत ठीक बताई जा रही है .
पालघर के डुंगी पाडा में शुक्रवार शाम को उस समय हडकम मच गया जाब 11 छोटे छोटे बच्चों ने बादाम समझ कर एक जंगली फल खा लिया जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गयी . बताया जा रहा है की पालघर के डुंगी पाडा में यह सभी बच्चे देर शाम को एक साथ अपने घर के बाहर झाड़ियो के पास खेल रहे थे .और उन झाड़ियो के पास दो बादाम का पेड़ है इन बच्चो ने बादाम समझ कर निचे गिरे इन जहरीले पेड़ो के फल को खा लिया .और खाने में यह फल इन बच्चो को मीठा लगा और यह बच्चे इन फलो को फोड़ फोड़ कर खाते गए लेकिन कुछ समय बाद इन बच्चो को चक्कर आने लगे और उन्हें उलटी होने लगी उनकी हालत को देख कर वहा कुछ मौजूद बच्चो ने इस घटना की जानकरी तुरंत इन बच्चो के घर वालो को दी . जिन्हें तुरंत पालघर के सरकारी अस्पातल में भर्ती किया गया जंहा डॉ . द्वारा तुरन इन बच्चो का इलाज करने से इनकी जान तो बच गयी . और जिसमे दो बच्चो की हालत गंभीर है . इन सभी बच्चो का इलाज पालघर सरकारी अस्पताल में शुरू है .वही इन सभी बच्चों की उम्र करीव 5 साल से लेकर 7 साल तक है ,
संबंधित वीडियो देखने के लिए यंहा क्लिक करे …………