पालघर में कौशल्य विकास सम्मेलन में उमड़ी युवाओ की भीड़ .
केशव भूमि नेटवर्क :=पालघर जिला के बोईसर में शनिवार को वेरोजगार युवाओ के रजिटेशन के लिए कलेक्टर अभिजित बांगर द्वारा आयोजित किये गए कौशल्य विकास नामक सम्मेलन में नौकरी पाने के लिए युवाओ की भीड़ उमड़ पड़ी थी .इस कार्यक्रम को महाराष्ट के मुख्य सचिव स्वाधीन क्षत्रिय व अन्य मान्यवरो ने संबोधित किया .
पालघर जिला के बोईसर ,पालघर ,वाडा ,वसई व अन्य आस पास के क्षेत्रो मे तरह –तरह के प्रोडेक्ट बनाने वाली बड़े पैमाने पर कंपनिया कार्यरत है. लेकिन हुनर के आभाव में स्थानिक युवाओ को इन कम्पनियों में नौकरी नहीं मिल पाती जिसके कारण बड़ी संख्या में इस क्षेत्र के युवक वेरोजगार है . जिसे देखते हुए पालघर के कलेक्टर अभिजित बांगर ने शनिवार को बोईसर के टिमा हॉल में कौशल्य विकास योजना के तहत एक सम्मेलन का आयोजन किया गया था जंहा करीब बोइसार रेलवे स्टेशन के पास टिमा हाल तक करीब 4 किलोमीटर तक युवाओ की लाईन लगी थी जंहा पालघर जिले के करीब 9,000 हजार वेरोजगार युवक और युवतियों का रजिस्टेशन किया गया और आने वाले समय में रजिस्टेशन करने वाले युवक और युवतियों तरह –तरह के कामो का ट्रेनिंग दिया जाएगा .जिसके बाद उनके हुनर को देखते हुए उन्हें कंपनियों में नौकरी दी जायेगी .
इस सम्मलेन को संबोधित करते हुए सांसद चिंतामण वनगा ने कहा की यह एक आदिवासी जिला है इस जिले में सबसे ज्यदा कुपोषित बालक साथ ही बड़ी संख्या में इस जिले के युवक और युवतिया वेरोजगार है जिन्हें नौकरी की बहुत शख्त जरुरत है . उनके लिए यह सम्मलेन वरदान साबित होगा ,वही मुख्य सचिव स्वाधीन क्षत्रिय ने कहा की स्व. प्रमोद महाजन कौशल्य विकास योजना के तहत कलेक्टर को आधिकार दिया गया है की इस योजना के तहत वेरोजगार युवको का सम्मलेन करके उनके योगता के अनुसार कंपनियों में नौकरी उपलब्ध कराये . अभी दो साल पहले पालघर जिले ठाणे जिला से अलग होकर नया जिला बना है .
इस जिला के सभी मुख्यालय बनाने की जिम्मेदारी सिड्को को सौपी गयी है जिसका काम जल्द ही शुरू होने वाला है आने वाले समय में पुरे महाराष्ट्र में यह जिला एक आदर्श जिला बनेगा.साथ ही उन्हों ने इस सम्मेलन में नौकरी पाने के लिए युवाओ की उमड़ी भीड़ को देखते हुए कलेक्टर अभिजित बांगर की सराहना करते हुए कहा की हमें जानकारी दी गयी थी इस सम्मेलन के करीब 2000 युवक सामिल होंगे लेकिन जिस प्रकार कई किलोमीटर तक युवक और युवतियों की लाईन लगी है रजिटेशन के लिए इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की इस क्षेत्र में कितने बड़े पैमाने पर लोग वेरोजगार है .पालघर जिले में कई गंभीर समस्याए है जैसे मैंने आज खुद देखा की जिला के हिसाब से यंहा की सड़को की चौडाई बहुत काम .यह जिला कुपोषण से जूझ रहा है , यंहा कई सुबिधाओ का आभाव है ऐसे अनेक समस्या है जी समस्याओ पर मै खुद बिशेष ध्यान देने वाला हु . साथ ही उन्हों ने आश्रम स्कुलो का दौरा करके उनकी भी समस्याओ के बारे में जानकरी ली इस अवसर पर बिधायक विलास तरे , विभागीय आयुक्त प्रभाकर देशमुख, कौशल्य विकास विभागा के आयुक्त विजय वाघमारे व प्रधान सचिव दिपक कपूर, कलेक्टर अभिजित बांगर, पालघर जिला परिषद की सीईओ निधी चौधरी, एस डी एम शिवाजी गांवभट्ट,तहसीलदार सुरेन्द्र नवले , तहसीलदार महेश सागर , दहानू आदिवासी प्रकल्प अधिकारी नेरक,व बड़ी संख्या में सभी विभाग के अधिकरी और कर्मचारी और अन्य मान्यवर उपस्तिथ थे .