खबरे

पालघर में करोड़ो का रक्त चंदन की लकड़ी जप्त।

केशव भूमि नेटवर्क :=पालघर जिला के मनोर में DRI और वन विभाग के अधिकारियो ने करीब 6 करोड़ रूपये की रक्त चंदन की लकड़ी जप्त किया है ,बताया जा रहा है कि एक चन्दन लकड़ी के तस्कर गिरोह द्वारा रक्त चन्दन की लकड़ी से भरा एक कैंटीनर मुंबई बंदर गाह के रास्ते बिदेश भेजा जा रहा था DRI के अधिकारियो को शक होने पर जब कैंटीनर खोल कर चेक किया तो उंनके होस उड़ गए कैंटिनर पूरा

KBN 10 News chndan 4

रक्त चंदन की लकडियो से भरा था।उसके बाद DRI के अधिकारियो ने दो लोगो को गिरफ़्तार कर पूछ ताछ की तो पता चला की इस लकड़ी का गोदाम पालघर में है ,DRI विभाग के अधीकारियो ने रविवार को पालघर वनविभाग और पुलिस अधीकारियो की मद्दत से गोदाम पर छापा मार कर घास के गोदाम में छिपा कर रखे करीब तीन ट्रक लाकड़ी जप्त कर लिया है, मार्किट में यह लकड़ी करीब चार हजार रूपये किलो बेचीं जाती है और जप्त किये गए सभी लकडियो की कीमत मार्केट में करीब 20 करोड़ बतायी जा रही है ,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close