खबरेमहाराष्ट्रराज्य

पालघर में आपस मे मोटरसायकिल टकराने के बाद दो समाज मे हुई जमकर पत्थरबाजी , मामला दर्ज

एक दर्जन से ज्यादा मोटरसायकल क्षतिग्रस्त , 32 लोगो पर मामला हुआ दर्ज
 –
पालघर , केशव भूमि नेटवर्क  : बुधवार को जहां देश दीवाली मनाने में व्यस्त था वही पालघर जिला के चिंचनी में आपस मे दो मोटरसाइकल टच होने के बाद बारी और मच्छीमार समाज मे जमकर पत्थर बाजी का मामला सामने आया है। जिसमे करीब एक दर्जन से ज्यादा मोटरसायकल क्षतिग्रस्त हो गयी है और कुछ लोगों को चोटे भी आई है।
बताया जा रहा है की बुधवार को चिंचनी में एक युवक की मोटरसायकल दूसरे युवक के मोटरसायकल में टच हो गयी जिसके बाद दोनों युवकों में विवाद हो गया। देखते देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि बुधवार रात में दोनों समाज के लोग दिवाली का त्यौहार मनाने के बजाय आपस मे भीड़ गए और दोनों समाज के लोगो में जमकर पत्थर बाजी शुरू हो गयी , जिसमे करीब एक दर्जन से ज्यादा मोटरसाकिले क्षतिग्रस्त हो गयी . वही कुछ लोगो के घरों के कांच , सीमेंट के पत्रे भी टूट गए।
घटना की सूचना मिलने के बाद वानगांव पुलिस ने दोनों समाज के करीब 32 लोगो पर मामाल दर्ज कर इस घटना की जांच में जुटी हुई है । बैरहाल इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई है। वही दोनों समाज की तरफ से कुछ लोग इस मामले को दरहम बरहम करने में जुटे हुए है।

Related Articles

Back to top button
Close