खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य
पालघर में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत , 16 लोग घायल
केशव भूमि नेटवर्क , पालघर (7 अक्टूबर ) : पालघर में हमेशा की तरह शुक्रवार को मौसम सामान्य था और कड़ी धूप थी लेकिन शाम को अचानक मौसम ने करवट ली और 6 बजे के करीब तेज हवा के साथ बिजली के कड़कड़ाहट के साथ बारिस शुरू हो गई इस दौरान पालघर जिला के मनोर में खेती में काम रहे लोगो पर आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगो की मौत हो गयी और 12 लोग घायल हो गए .
–
पालघर सफाले में बिजली गिरने से दो लोग घायल हो गये और पालघर जिला के कास में भी बिजली गिरने से दो लोग घायल हो और एक कि मौत हो गई . इस प्रकार पालघर जिला में बिजली गिरने से 3 लोगो की मौत हो गयी और 16 लोग घायल हो गये .वही हवा और बारिस के कारण कई जगह पेड़ गिरे गए . साथ ही बारिश के कारण बिजली भी पूरी तरह से ठप्प रही .
–
मृतको के नाम : 1 .वसंत कृष्णा पाटील , 2.एकनाथ काशीनाथ शेलार, 3.संगीता सखाराम सुतार
–
मंनोर ग्रामीण रुग्णालय में भर्ती ;1 प्रकाश जनार्दन म्हसकर ,2 वंदना प्रकाश म्हसकर, 3 सोनाली सोमनाथ म्हसकर,4 सोमनाथ जनार्दन म्हसकर, 5 सजना संजय म्हसकर, 6 नारायण चैत्या खेवरा , 7 सुदाम सुरेश सुतार, 8 चंद्रकांत रत्ना गोंड, 9 सकु सुदाम सुतार, 10 यतिन सोमनाथ म्हसकर , 11 निकिता एकनाथ शेलार, 12 मंदा काळू डगला , 13 सकु सुदाम सुतार
–
उपजिल्हा रुग्णालय कासा में भर्ती : 14 संतोष हरि रावते , 15 दाजी जाब्या सुर्वे