खबरे

पालघर के लोगो को जल्द मिलेगी राहत पालघर माहिम रोड की PWD जल्द ही शुरू करेगी मरम्मत.

केशव भूमि नेटवर्क :=पालघर माहिम रोड की दुर्दशा और 24 घन्टे उड़ने वाले धूल के बवंडर से जंहा पालघर की जनता परेशान है वही इस सडक को लेकर राजनीति तेज होगई जब की PWD के अधिकारियो ने kbn10 news को जानकारी देते हुए बताया की इस सड़क की मरम्मत हम जल्द से जल्द शुरू करने वाले है ,

पालघर माहिम सड़क यह पालघर जिले जी मुख्य सड़क है जो कलेक्टर ऑफिस ,सातपाटी, माहिम ,बोईसर ,यंहा तक मुंबई, गुजरात व अन्य जगहों पर जाने वाली सड़को को जोड़ती है ,यह सड़क पालघर की शान समझी जाती है , लेकिनी इस सड़क की दर्दशा से पालघर का हर नागरिक परेशान है यंहा तक की पालघर जिला के सभी मुख्यालय पालघर में होने कारण बिभिन्न कामो को लेकर दूसरे क्षेत्रों से आने वाले लोग भी इससे बंचित नहीं है ,

kbn10-news-mahim-sadk-33

पालघर के लोगो का कहना है कि यह सड़क किसकी है इससे हमें क्या लेना हमें तो सड़क की हालत अच्छी चाहिए आज पालघर में कलेक्टर बैठते है उन्हें इस सड़क की दुर्दशा के बारे में क्या पता नहीं है ,लेकिन उनको क्या फर्क पड़ता है वह तो AC ऑफिस में बैठते है और AC गाड़ी में कांच बंद करके आते जाते है इस लिए उन्हें कुछ फर्क नहीं पड़ता आज हमारी हालात ऐसी हो गयी है कि जब हमारा कोई रिश्तेदार हमसे मिलने आता है जब वह हमसे यह कहता है कि पालघर जिला है लेकिन यंहा की सड़क की हालत ऐसी इससे अच्छी सड़क तो हमारे ग्रामपंचायत की है यह सुनने के बाद हमें हमारे रिश्तेदारों के सामने शर्मिंदा होना पड़ता है ,वही इस सडक पर उड़ने वाले धुल से परेशान होकर पालघर के लोगो ने इस सडक से गुजरने वाले सभी लोगो को माक्स बाट कर अपना विरोध दर्शाया .

palghar-sadk-photo13
सडक पर गुजरने वालो को माक्स बाट का अपना विरोध दर्शाते पालघर के लोग

लोगो ने बैनर लगा कर पूछा यह सड़क किसकी ?

पालघर की जनता की नाराजगीका इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि माहिम सड़क पर बैनर लगाकर लोगो ने पूछा है कि यह सड़क किसकी है पालघर नगर परिषद की या PWD की ,?इसका टेंडर क्यू रद्द किया गया जनता के हित के लिए या कमीशन खोरी के लिए ,

kbn10-news-sadak-photo-21

 

जल्द से जल्द होगी इस सडक की मरम्मत -पालघर के PWD अधिकारी 

जब इस सडक की दुर्दशा और उड़ रहे धुल के बवंडर को लेकर kbn10 news ने पालघर PWD के अधिकारियो से बात की तो उनका कहना था की पहले यह सडक पालघर नगर परिषद बनाने वाली थी जिसके लिए हमने परमिशन भी दिया था लेकिन वह इस सडक को बनाने में असफल रही जिसे देखते हुए हम जल्द से जल्द मरम्मत शुरू करने वाले है जिसके लिए हमारी तैयारी शुरू है .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close