महाराष्ट्रमुंबईराज्य

पालघर : भूकंप के झटको से फिर दहला दहानू ,तलासरी तहसील

केशवभूमि नेटवर्क ,पालघर 20 जनवरी : मुंबई से सटे पालघर जिला के दहानू और तलासरी तहसील में धुँधलवाड़ी, झाई,बोर्डी,डहाणू,धाकटीडहाणू,वाणगाव, दापचरी, सास्वंद,बहारे,आंबेसरी,गांगणगाव , आंबोली ,रानशेत कासा,चारोटी व उसके आप पास के क्षेत्रों में शाम करीब 6.40 के आस पास आये भूकंप के झटको के कारण यह क्षेत्र फिर दहल उठा है । रिएक्ट स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 नापी गई है .

पालघर जिला : दहाणु में भूकंप सर्वेक्षण टीम दाखल , वेदांत हॉस्पिटल में भूकंप मापन यंत्र बैठा कर शुरू किया सर्वेक्षण

बता दे कि इस क्षेत्र में पिछले कई महीनों से बार बार आरहे भूकंप के झटके रुकने का नाम नही ले रहे है।जिसके कारण इस क्षेत्र के लोग दहसत में जीने को मजबूर है ।

आप इन तस्वीरों को देख कर आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है की बार बार आरहे भूकंप के झटको के कारण लोगो के घरो की दीवारो में दरारे पड़ गई है .और इस क्षेत्र के लोग कितने दहसत में जिसके कारण  पड़ रही कड़ाके ठंडी में बहुत सारे परिवार के लोगो को अपने घर बाहर मैदानों में सोकर रात गुजाराना पड़ा .

पालघर जिला : ATS ने पांच बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार ,26 जनवरी को देश में किसी बड़े घटना को अंजाम देने का शक

Related Articles

Back to top button
Close