पालघर न्यायालय में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव
न्यायाधीश डी.एच.केळुसकर ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
पालघर : पालघर न्यायालय में 2 अक्तूबर को न्यायालय से हुत्तामा स्तंभ तक रैली निकाल कर व बिभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर पालघर के सभी वकीलों व अन्य लोगों द्वारा बड़े धूम धाम से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया. पालघर कोर्ट के न्यायाधीश डी.एच.केळुसकर के कर कमलो द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
इस कार्यक्रम के दौरान कानूनी जनजागृती के लिए नुक्कड़ नाटक, कानूनी शिविर और सोनोपंत दांडेकर लॉ कॉलेज के विधि स्वयंसेवकों ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और संबंधित कानूनों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया और इस अवधारणा को सभी के लिए लागू करने की अपील की गई .
देखे विडियो …..
इस अवसर पर जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायालय के न्यायाधीश डीएच केळुसकर,दिवाणी न्यायालय के प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट वि. प्र खंदारे, एस.एच.तेलगावकर, पालघर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय पाटिल, उपाध्यक्ष सुरेश महाडिक व विधी सेवा समिती पॅनल के सदस्य वकील और सोनोपंत दांडेकर लॉ कॉलेज के प्रोफेसर, लॉ वालंटियर्स, पालघर कोर्ट के कर्मचारीयों समेत अन्य मान्यवर उपस्थित थे.