पालघर : तारापुर MIDC में ब्लास्ट के बाद कंपनी में लगी भीषण आग , 3 की मौत ,15 घायल
देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और अपने आस पास की प्राची केमिकल ,दरबारी केमिकल ,भारत रसायन , आरती ड्रग्स नामक कंपनियों को अपनी चपेट में ले लिया .जिसके कारण इस आग में यह कंपनियां भी जल कर खाक हो गयी .यह बिस्फोट इतना भयानक था की आस पास की कंपनियों में काम कर रहे लोगो को अपनी जान बचाने का मौका नहीं मिला .
जिसके कारण आरती ड्रग्स कंपनी में काम कर रहे जानू शिवमूरत अगरिया (23) पिंटू जवाहरलाल गौतम (24) आलोकनाथ सत्यपाल अगरिया (25) इन तीन लोगो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई .और 15 लोग दिनेश कुमार (22) कैलाश कुमार (21)सुनील कुमार (24)
अहमद नवाज (25)रामलल्लू (20)कैलाश सोनावने (22)सुमित कुमार (25)उदय यादव (21)नकजीत अमरजित सिंह (62) अरविंद राजेन्द्र विश्वकर्मा (20) सुनील श्रीराम यादव (21) मुकेश रावल (24) खंडूभाई अहिरे (55) शिव एल यादव ,अद्या बैद्नाथसिंह घायल हो गए.
यह बिस्फोट इतना भयानक था की इसकी चपेट में आने से कंपनी में काम कर रहे कुछ कामगार फ़िल्मी स्टाईल में दिवालो पर जा टकराए कुछ सडको पर आकर गिरे, बिस्फोट के कारण आस पास की कंपनियों में लगे खिड़की के कांच टूट गए ,कंपनी के बिच में बनी सुरक्षा दिवाले टूट गई ,यहा तक की सामने की कंपनी में लगा शटर बैंड हो गया .इससे आप अंदाजा लगा सकते है की यह बिस्फोट और आग कितनी भयानक थी .
आग बुझाने के लिए बोईसर MIDC,पालघर ,वसई विरार महानगरपालिका,भिवंडी समेत अन्य कई जगहों से दमकल की 10 गाड़ियां बुलाई गई थी .जिन गाड़ियों ने कई घंटों की मस्कत के बाद किसी तरह इस आग पर काबू पाया . हैरान करने वालो बात यह है आग के दौरान बीच बीच मे बड़े बड़े धमाके हो रहे थे . जिसकी भी गुज कई किलो मीटर तक सुनायी दे रही थी जिसके कारण आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को काफी दिक्कते हो रही थी .बोईसर पुलिस दुर्घटना का मामला दर्ज करके इस घटना की जाँच कर रही है .