पालघर डीएमने अपना आदेश लिया पीछे , पर्यटकों को दी मंजूरीजिलेमें दिल को लुभाने वाले पर्यटक स्थल है मौजूद
पालघर : डीम डॉ.माणिक गुरसल ने अपने आदेश को पीछे लेते हुए अब पालघर जिला के विभिन्नबांध, झरने, नदियों और समुद्र तटों स्तिथ पर्यटकस्थलों पर पर्यटकों को जाने के लिए मंजूरी दे दिया है. डीम का यह आदेश आते ही लॉकडाउनके कारण अपने घरों में कैद पर्यटकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई.
इसके पहले शनिवार को डीम ने एक आदेश जारी करकेइन जगहों पर एक किलोमीटर के दायरे में लोगों के प्रवेश पर 8 अगस्त तक प्रतिबंध लगादिया था.ताकि कोरोना वायरस को जिले में फैलने से रोका जा सके. बाद में डीएम ने अपने इस आदेश में संसोधन करके यह नया आदेश जारी किया है .
सागरी,नागरीऔर डोंगरी में बसा आठ तालुका वाला पालघर जिला एक पर्यटक दृष्टिकोण से एकमहत्वपूर्ण जिला है. जिले बिभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर बांध, झरने, नदियोंऔर समुद्र तटों सुंदर और दिल को लुभाने वाले पर्यटक स्थल मौजूद है. यहां बड़े बड़ीसंख्या में राज्य और जिला के कोने कोने से पर्यटक घुमने के लिए आते है.