पालघर जिले में आज से शुरू हुवा नाईट कर्फ़्यू || अब इतने बजे तक ही खुलेंगी दुकाने
पालघर : पालघर जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर ब्रेक लगाने और उस पर काबू पाने के लिए जिले में एक बार फिर दुबारा नाईट कर्फ़्यू की शुरुवात हो चुकी है.पालघर पुलिस ने सभी होटल चालको ,दुकानदारो को नोटिश देकर इसका सूचना दिया है .
पालघर के डीएम डॉ. माणिक गुरसल ने वसई – विरार शहर महानगरपालिका को क्षेत्र को छोड़कर पुरे जिले में 5 अप्रैल से नाईट कर्फ्यू का आदेश दिया था. लेकिन तेजी से फ़ैल रहे कोरोना संक्रमण के कारण इस नाईट कर्फ़्यू की शुरुवात आज (29 मार्च 20 21 ) से हो चुकी है.
इस कर्फ्यू के तहत मेडिकल ,डेरी, पेट्रोल पंप व अन्य इमरजेंसी सेंवाए देने वाली दुकानों को छोड़कर सभी दूकाने सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक, होटल, रेस्टोरेंट, सुबह 7 बजे से 9 बजे तक 50 प्रतिशत ग्राहकों के साथ शुरू रहेंगे और पार्सल 10 बजे तक , हाथ गाड़ी सुबह 7 से 8 बजे तक चालू रहेंगी. स्कूल, कॉलेज , कोचिंग क्लासेस,धार्मिक ,राजकीय कार्यक्रम व अन्य समारंभ सभी पूरी तरह से अगले आदेश तक बंद रहेंगे . साथ ही सब्जी मार्केट ,सिनेमा हॉल, 50 प्रतिशत ग्राहकों के साथ शुरू रहेंगे .