पालघर जिले के इन स्थानों पर अब आप नहीं मना सकेंगे होली || हुड़दंग किया तो हवालात में मनानी पड़ेगी होली
पालघर : पालघर जिले कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पालघर के डीएम डॉ.माणिक गुरसल ने जिले के सभी सार्वजनिक हॉल ,होटलों, रिसॉर्टों, और सार्वजनिक स्थानों पर धूलिवंदन कार्यक्रम पर रोंक लगा दिया है .अब आप इन जगहों पर होली नहीं खेळ पाएंगे, इस बार भी आप को अपने परिवार के साथ ही होली मनानी पड़ेगी .इस प्रतिबंध के बावजूद भी अगर आप ने इन जगहों पर हुड़दंग किया तो फ़िर हवालात में मनानी पड़ेगी होली
राज्य और जिले में एक बार फिर दुबारा कोरोना वायरस का दुष्प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना वायरस के फ़ैल रहे संक्रमण को देखते हुए,इसका तुरंत निवारक उपाय करके इसे नियंत्रित करना आवश्यक है.
पालघर जिले में अभी 1533 एक्टिव मामले है,वही गुरुवार को एक दिन में जिले से 287 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है.जिले में कोरोना के बढ़ते दुष्प्रभाव देखते हुए पालघर जिला के सभी सार्वजनिक हॉल ,होटलों, रिसॉर्टों, और सार्वजनिक स्थानों पर धूलिवंदन कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाते हुए डीएम ने कहा की अगर कोई इस प्रतिबंध का उल्लंघन करता है तो उसके ऊपर शख्त क़ानूनी कार्यवाई की जाएगी.