खबरे

पालघर जिला शिक्षा अधिकारी को दिया “भिखारी पुरस्कार “

केशव भूमि नेटवर्क  = पालघर जिला में कालेज प्रशासन की मनमानी से नाराज चल रहे छात्र और छात्राओ ने मंगलवार को पालघर  जिला के शिक्षा अधिकारी को दिया  “भिखारी  पुरस्कार  “

पालघर जिला मे 10  वी  फेल छात्रों को दुबारा परीक्षा में बैठाने के लिए महाराष्ट्र शिक्षा विभाग बोर्ड की तरफ़ से 17 नंबर फार्म भरवाया जा रहा है जिसके लिए सरकार  1100  रूपये लेती है . लेकिन बोईसर आश्रम स्कुल समेत जिला के  अन्य स्कुल अपने मनमानी  ढंग से 2500 से 8000  रूपये तक छात्रों से वसूल रहे हैं . जिसकी छात्रो की चिरंजीवी संघटना द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी अधिकारी दोषी शिक्षको व स्कुलो पर कोई कार्यवाई नहीं कर रहे है जिससे नाराज कुछ छात्र छात्राओ ने मंगलवार को पालघर के शिक्षा अधिकारी को  “भिखारी  पुरस्कार  ” दिया। साथ ही बोईसर आश्रम स्कुल के मुख्याधापक पिम्पले को तुरतं निलंबित करने  की मांग करते हुए कहा की हम गरीब लोग इतना पैसा कहा से लेकर आयेगे जिससे कई लोगो की शिक्षा अधूरी रह गयी है . वही शिक्षा अधिकारी ने दोषी लोगो पर जल्द से जल्द कार्यवाई करने का आदेश दिया है . इस अवसर पर इस संघटना की प्रवक्ता सोनाली तोड़कर , पालघर संघटक वैष्णवी तोड़कर व बड़ी संख्या में पीड़ित छात्र और छात्राए उपस्तिथ थी .

 

 

 

Related Articles

Back to top button
Close