पालघर जिला – विरार में एक कोविड-19 अस्पताल में आग लगने से ICU में भर्ती 13 लोगों की मौत, कई लोग झुलसे
पालघर : मुंबई से सटे पालघर जिला के विरार में एक कोविड-19 अस्पताल में आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई है।और कई लोग घायल बताए जा रहे है जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है .
बताया जा रहा ही आज रात 3 बजे के आस पास विजय वल्लभ नामक कोविड अस्पताल के आईसीयू वार्ड में यह आग लगी थी . यह आग इतना भीषण थी की इलाज के लिए आईसीयू वार्ड में भर्ती मरीजो को बचाने का भी मौका नहीं मिला . वही इस घटना को लेकर कुछ लोगो ने हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की घटना के वक्त दो तीन नर्स को छोड़कर वहा कोई डॉ मौजूद नहीं था .
देखे विडियो ……..
बताया जा रहा है की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने और भर्ती मरीजों का बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह असफल रहे …..
वही इस घटना की जानकारी मिलते ही सूबे के सीएम उद्धव ने वसई विरार मनपा के कमिश्नर सहित पुलिस अधिकारियो से बात करके घटना की जानकारी ली . यह ,,आग कैसे लगी और किसकी लापरवाही से लगी है ,, इस घटना के जांच का आदेश सीएम ने दिया है. साथ ही सीएम ने मरने वालों को 5 लाख और घायलों को एक लाख आर्थिक मद्दत देनें की भी घोषणा की है .
पीएम ,सीएम समेत अन्य लोगो ने जताया दुःख
The fire at a COVID-19 hospital in Virar is tragic. Condolences to those who lost their loved ones. May the injured recover soon: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) April 23, 2021
वसई विरार के एक कोविड अस्पताल में आग लगने से हुई हृदयविदारक दुर्घटना के समाचार से अत्यंत दुःखी हूँ। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं व ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) April 23, 2021
विरार, महाराष्ट्र में विजय वल्लभ अस्पताल के ICU वार्ड में आग लगने की दुर्घटना से हुई लोगों की मृत्यु दुःखद है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति व परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
घायलों व अन्य मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 23, 2021
विरार येथील विजय वल्लभ हॉस्पिटलमध्ये अतिदक्षता विभागामध्ये लागलेल्या आगीत १३ रुग्णांचा होरपळल्याने मृत्यू ओढवला. ही घटना अतिशय दुर्दैवी व वेदनादायी आहे. दुर्घटनेतील मृतांना भावपूर्ण श्रद्धांजली!
या घटनेची सखोल चौकशी करण्याचे आदेश पोलिस महासंचालकांना देण्यात आले आहेत.— HMO Maharashtra (@maharashtra_hmo) April 23, 2021
अभी इसके दो दिन पहले भी महाराष्ट्र के नाशिक में ऑक्सीजन के लीकेज के कारण 25 कोरोना संक्रमित मरीजो की मौत हो गई थी.आस्पतालो में एक बद एक हो रही घटना ने लोगो को झकझोर कर रख दिया है .