खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

पालघर जिला : लाखों की अवैध शराब और कार के साथ आरोपी गिरफ्तार

मुंबई, 15 जुलाई : राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने विरार पुलिस थाना अंतर्गत क्षेत्र में छापामारी करके भारी मात्रा में दमन से आई लाखों रुपये की अवैध शराब और कार के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। 

पालघर जिले के राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दादरा नगर हवेली से भारी मात्रा में कार में भरकर अवैध रूप से शराब को लाया जा रहा है। टीम ने सूचना के आधार पर मुंबई-अहमदाबाद महामार्ग रोड से विरार क्षेत्र जाल बिछा दिया। 

मुंबई की जलापूर्ति करने वाला मोडक सागर तालाब हुआ ओवरफ्लो

सूचना के आधार पर विभाग के पुलिस अधीक्षक (आबकारी विभाग ) वी.एम लेंगरे के आदेश पर पुलिस निरीक्षक एन.एन.मोरे के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक एन.वी संखे की टीम ने महामार्ग के सकवार टोलनाका से हुंडई एक्सेंट कार से लाई जा रही अवैध शराब सहित आरोपी को धर दबोचा। उप निरीक्षक संखे ने बताया कि कार में दादरा नगर हवेली से अवैध शराब भरकर विरार क्षेत्र में लाई जा रही थी।

कार्रवाई के दौरान आईएमएफएल – 27 (बीएल),देशी दारू 9 (बीएल) और बीयर – 45 (बीएल ) तथा कार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी कुल कीमत 6,81,500 रुपये बताई गयी है।

Related Articles

Back to top button
Close