पालघर जिला : रेती माफियाओं पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई , करोड़ों की रेती जब्त
मुंबई, 14 जुलाई : पालघर जिले की वसई तहसील के अंतर्गत तानसा नदी के किनारे आने वाले रेतीबंदरों पर तहसील और पुलिस की संयुक्त छापेमारी कार्रवाई से रेती माफियाओं में सनसनी फैल गई है। तहसील और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान विभाग ने करोड़ों रुपये मूल्य की रेती को जब्त कर लिया है।
वसई तहसील की तानसा नदी के किनारे स्थित चिमणे और हेदवणे आदि रेतीबंदरों से बड़े पैमाने पर रेती माफियाओं द्वारा रेती का खनन किया जाता है। अवैध रेती उत्खनन के कारण नदी का तटीय किनारा पानी के तेज बहाव से असुरक्षित होता जा रहा है। तटीय बंध और पर्यावरण असंतुलन को देखते हुए तहसील और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। विभाग की ओर से की गई एक बड़ी कार्रवाई के तहत तानसा नदी के चिमणे रेती बंदर से 621 ब्रास रेती जब्त की गई है।
पालघर : अमरनाथ में हुए आतंकवादी हमले को लेकर बजरंग दल और शिवसेना आमने सामने !
विभाग ने बताया की प्रत्येक ब्रास रेती की कीमत 9900 रुपये है। इसी तरह से वसई गांव अंतर्गत स्थित खाड़ी किनारे और चिमणे रेतीबंदर पर कार्रवाई की गई। इन दोनों स्थानों पर की गई छापामारी में 354 ब्रास रेती को जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 35,04,600 रुपये आंकी गई है। इसी तरह वसई गांव के हेदवाडे खाड़ी से 257 ब्रास रेती जब्त की गई है , जिसका मूल्य 25,44,300 रुपये है। विभाग ने बताया की 1,25,94000 रुपये की छापामारी के दरम्यान रेती जब्त की गई है। विरार पुलिस ने भा.दं.सं. की धारा 384, 385,386/2017 व 379 सह पर्यावरण अधिनियम की धारा 15,19 सह. महा. जमीन महसूल अधिनियम 1966 की धारा 48 (7) 48 (8) के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की छानबीन पुलिस उपनिरीक्षक बी.टी.जाधव कर रहे हैं।