खबरेमहाराष्ट्रराज्य
पालघर जिला -रिश्वत लेते हुए मनोर के दो सरकारी डॉक्टरो को एसीबी ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार ,पीएम रिपोर्ट के बदले मांगा था पैसा
पालघर : पालघर एंटी करप्शन के पुलिस निरीक्षक भारत साळुंखे, मपोह/मांजरेकर, पोना/सुतार, पोना/ सुमडा, पोना/चव्हाण ,पोशी/ उमतोल, चापोशि/ दोडे की की टीम ने पालघर जिला के मनोर सरकारी ग्रामीण अस्पताल में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.स्वप्निल नारायणराव बोदमवाढ (31) और परिवीक्षाधीन चिकित्सा अधिकारी मितेश सुरेश पांडे (26) को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है ।
बताया जा रहा कि शिकायतकर्ता के पिता का अभी चंद दिनों पहले सडक हादसे में मौत हो गई थी. उसके पिता का पीएम रिपोर्ट देने के लिए इन्हों ने उससे 5 हजार का डिमांड किया लेकिन बाद में यह चार हजार पर रिपोर्ट देने के लिए तैयार हो गए.
देखे विडियो …
जिसके बाद इस मामले के शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत पालघर ACB से कर दी । शिकायत मिलने के बाद पालघर ACB ने इन डॉक्टरो को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.