खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

पालघर जिला : महिला ने कोयता लेकर अधिकारियों को दौड़ाया , जाना बचाकर भागे अधिकारी !

मुंबई, 19 सितम्बर : पालघर जिले के विरार शहर में स्थित कारगिल नगर में फेरीवालों पर कार्रवाई करने पहुंचे मनपा अधिकारियों को एक फेरीवाली महिला ने हाथ में कोयता लेकर दौड़ा दिया जिससे अधिकारियों को अपनी जान बचाते हुए वहां से भागना पड़ा। हाथ में कोयता लेकर दौड़ाने वाला दृश्य मोबाइल में कैद हो गया है और वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वसई-विरार शहर महानगर पालिका के अधिकारी फेरीवाला हटाओ अभियान के अंतर्गत विरार शहर के कारगिल नगर में कार्रवाई करने के लिए पहुंचे थे जहां कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। मनपा अधिकारी प्रभाकर भोईर ने महिला की शरबत वाली गाड़ी को उठाया तो इससे आक्रोशित फेरीवाली महिला ने हाथ में कोयता लेकर अधिकारी व उनकी टीम को दौड़ा लिया।

गिरफ्तारी से पहले हसीना पारकर के घर टीवी देखते हुए बिरयानी खा रहा था इकबाल कासकर

जब अधिकारी वहां से भागे तो उस महिला ने अपने लड़के के दुपहिया वाहन से अधिकारी व उनकी टीम का आधा किलोमीटर तक पीछा किया। इस मामले को लेकर विरार पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। (हि.स.)।

Related Articles

Back to top button
Close