खबरेमहाराष्ट्रराज्य

पालघर जिला – महाआवास अभियान के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए प्रभागीय संपर्क अधिकारीयों ने की फील्ड यात्रा

पालघर : महाअवास अभियान ग्रामीण प्रभावी 100 दिन, इस महाअवास अभियान के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए विभागीय संपर्क अधिकारी संजय घोगळे , लेखाधिकारी संचालक निदेशक व राज्य प्रबंधन प्रकोष्ठ (कक्ष), ग्रामीण आवास प्रकोष्ठ ने आज पालघर जिले में एक क्षेत्र का दौरा किया।

जिला के बऱ्हाणपूर, चहाडे,वाडा में घरकुल मकानों का निरीक्षण करने के बाद, परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण माणिक दिवे ने जिले के सभी ग्रामीण आवास इंजीनियरों, विस्तार अधिकारियों और कर्मचारियों के माध्यम से जिले में महाआवास अभियान की विस्तृत समीक्षा प्रस्तुत की।

पालघर जिला – मुस्लिम युवक ने बंटाया राम मंदिर निर्माण में हाथ,कहा राम सबके है

परियोजना निदेशक माणिक दिवे ने जिले में डेमो हाउस, गवंडी प्रशिक्षण प्रशिक्षण और अन्य योजनाओं के लिए मिलकर काम करने की अपील की। इस अवसर पर संजय घोगले ने कहा कि लाभार्थियों को अभियान के बारे में पता होना चाहिए, इसके लिए बैनर और होर्डिंग्स का उपयोग किया जाना चाहिए और लाभार्थियों को अपने घर को सुंदर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

इस मिटिंग  में सहा. प्रकल्प अधिकारी प्रतिभा भागवत ,जिला ग्रामीण विकास प्रणाली के जिला प्रभारी ,कर्मचारी उपस्थित थे.

 

? kbn10news के फ्री ऐप (App)के लिंक पर क्लिक करके करे App को डाउनलोड और पाए सारी खबरे आप के मोबाइल पर एक साथ….

Related Articles

Back to top button
Close