पालघर जिला : बोईसर के चित्रालय में एक मंगलम ज्वेलर्स की दुकान में डकैती ,14 किलो सोना और 60लाख लूटकर कर अज्ञात लोग हुए फरार
पालघर : पालघर जिला के बोईसर के चित्रालय में अज्ञात डकैतो ने रात में गैस कटर से मंगलम ज्वेलर्स नामक ज्वेलर्स की दीवार और तिजोरी काटकर ज्वेलर्स में रखा करीब साढ़े 14 किलो सोना और 60 लाख रोकड़ा लूट करके फरार हो गए। खास बात यह है कि यह डकैत इतने शातिर है कि इन्हों ने इस डैकती के दौरान ज्वेलर्स में लगे सीसीटीवी कैमरे का और सायरन का वायर पहले काट दिया था।
सदमे में ज्वेलर्स मालिक का परिवार
इस डकैती से ज्वेलर्स मालिक श्रीरंग पाटिल और उनका परिवार काफी सदमे में है।वही इस घटना के बाद बोईसर के ज्वेलर्स व अन्य दुकानदारों को अपने जान माल की चिंता सताने लगी है।
जांच में डकैतों की तलाश में जुटी पुलिस
इस डकैती की घटना की जानकारी मिलते ही फॉरेन्सिक टीम , क्राईम ब्रांच ,पुलिस और डॉग स्कॉड की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है। साथ ही वही ज्वेलर्स व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को पुलिस ने अपने कब्ज़े में ले लिया । इस फुटेज में 5 से 7 संदिग्ध लोग दिखाई दे रहे है। जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है ।
इस घटना के बाद से इस बिल्डिंग का वाचमैन फरार जिसके कारण इस डकैती में वाचमैन के शामिल होने की शंका जतायी जा रही है।