पालघर जिला : बारिस के पानी से सडक का बड़ा हिस्सा बहा , पालघर ,जव्हार ,मोखाडा नाशिक रोड हुवा बंद
केशव भूमि नेटवर्क ,पालघर,11 जुलाई : मुंबई से सटे पालघर जिला के मोखाडा तहसील में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण आज सुबह मोरचोंडी गांव के पास मोखाडा -नाशिक रोड पर स्तिथ एक बड़े नाले पर बने एक पुल के पास सडक का बड़ा हिस्सा बारिस के पानी में बह जाने के कारण मोखाडा नाशिक रोड बंद हो गया है। तस्वीरों में आप देख सकते है की पालघर ,जव्हार ,मोखाडा होते हुए त्र्यम्केश्वर नाशिक जाने वाली मुख्य सडक का हिस्सा कैसे पानी में बह गया है .
हालंकि इसमे किसी भी प्रकार की घटना सामने नही आई है। सुरक्षा के दृष्टि से वहा पुलिस बंदोबस्त रखा गया है।पुलिस का कहना है जिनको नाशिक जाना है वह खोडाला रोड़ से नाशिक जा सकते है.
वही शिवसेना के पालघर जिला परिषद सदस्य प्रकाश निकम का कहना है की यह सडक PWD के अधिकारियो के लापरवाही के कारण बहा है. अगर समय रहते PWD के अधिकारियो ने सडक का मरम्मत किया होता तो आज यह सडक नहीं बहती .गलीमत इस बात की रही की इस हादसे में किसी की जान नहीं गई .
/
पालघर जिला : बारिश बाद शुरू होगा चरोटी – महालक्ष्मी बाईपास रोड ,NHAI ने दिया आश्वासन…………..