पालघर जिला : बकाया पैसे मांगने पर बिल्डर ने काटा सप्लायर का कान !
मुंबई, 27 जनवरी : पालघर के वालीव पुलिस स्टेशन क्षेत्र के भोयदापाडा इलाके में अपने बकाया रुपये लेने गए बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर्स का बिल्डर ने अपने दांतो से कान काट डाला, जिससे कान का आधा हिस्सा अलग हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस धारा 325,504,506 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
पालघर जिला : युवक और विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वसई पूर्व राजीवली निवासी विकास वासुदेव पाटील (32) का क्षेत्र में बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर्स का व्यवसाय है। पाटील से मोतिन नामक चाल बिल्डर ने मटेरियल ख़रीदा था। जिसके कुछ रुपये बाकी थे। काफी दिन बीत जाने के बाद पाटील उसकी भोयदापाडा स्थित साइड पर गया और अपने बकाया रुपये मांगने लगा। इसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गयी। जिसके बाद मोतिन ने गुस्से में उसका कान चबा डाला, जिससे पाटील का आधा कान अलग होकर जमीन पर गिर गया। उसकी शिकायत पर वालीव पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। (हि. स.)।