Home Sliderखबरे
पालघर जिला : पिंजाल नदी का पुल टुटने से टुटा गाँव का संपर्क ,गाँव में पानी घुसने से लोग हुए बेहाल
केशव भूमि नेटवर्क ,पालघर ,4 अगस्त : मुंबई से सटे पालघर जिले शुक्रवार से शुरू हुई बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है, और यह बारिश रविवार को भी जारी रही जिसके कारण पालघर के नदी नाले जहां सभी उफान पर है. वही विक्रमगढ़ में पिंजाल नदी ने उग्र रूप धारण कर लिया है .
जिसके कारण विक्रमगढ़ तहसील में वाडा – जव्हार रोड पर स्तिथ पिंजाल नदी पर बना मलवाडा पुल बह जाने के कारण मलवाडा गाँव का संपर्क टूट गया है. .और इस नदी का पानी मलवाडा गाँव में लोगो के घरो में सरकारी अस्पताल में और विक्रमगढ़ के कावले मठ में महंत बालकनाथ बाबा के आश्रम में घुसने से लोग बेहाल है और क्षेत्र का जनजीवन अस्त ब्यस्त हो गया है .
/