खबरे

पालघर जिला : निर्माणाधीन रेलवे पुल का हिस्सा झुका , वेस्टर्न रेलवे ठप्प , काफी ट्रेने हुई कैंसल

केशव भूमि नेटवर्क पालघर 12 जून : मुंबई से सटे पालघर जिला के घोलवड स्टेशन के पास तेज हवा के कारण निर्माणाधीन रेलवे पुल का हिस्सा झुकने के कारण वेस्टर्न रेलवे ठप्प हो गई .इसका सबसे ज्यादा असर लम्बी दुरी की ट्रेनों के साथ मुंबई सुरत के बीच चलने वाली ट्रेनों पर पड़ा .जिसके कारण रेल यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा . 

मिली जानकारी के अनुसार वेस्टर्न रेलवे में स्तिथ घोलवड स्टेशन के पास रेलवे पुल के निर्माण का कार्य शुरू है . आज दोपहर में अरब समुन्द्र में आये चक्रवाती तूफान के कारण अरब समुन्द्र के किनारे के इलाको में तेज हवा चल रही है। इसी तेज हवा के कारण लोहे के बीम से बने निर्माणाधीन रेलवे पुल का हिस्सा झुक गया .जिसे देखते आनन फानन में रेलवे के इस रूट को रोकर रेलवे पुल के झुके हिस्से को हटाने का काम शुरू कर दिया गया .

वही वेस्टर्न रेलवे PRO का कहना है कि सुरक्षा के दृष्टि से वेस्टर्न रेलवे को बंद किया गया है. और तेजी से पुल के हिस्से को हटाने का काम शुरू है . रात करीब 7 बजे तक यह कार्य पूरा होने की संभावना है .

/

सफाई कर्मियों को लेकर सरकार नही है संवेदन सील, अब तक दम घुटने से हो चुकी 25 सफाई कर्मियों की मौत – दिलीप हाथीबेड…..

Related Articles

Back to top button
Close