पालघर जिला : ज्वेलर्स की दुकान लूटने आये 5 लुटेरो को क्राईम ब्रांच ने धर दबोचा
केशव भूमि पालघर , ( 01 नवंबर) , पालघर जिला के दहानू में ज्वेलर्स की दुकान लूटने की तैयारी कर रहे मोहम्मद हुसेन उर्फ़ मोहम्मद मुस्तफा सिद्दकी (32 ) रहने वाला अहमदाबाद ,जसाराम नेतीराम देवासी (23 ) अश्विन जगदीश ठाकुर (32 )गणेशाराम प्रतापराम चौधरी (23 ) देवीलाल उर्फ़ देवजी जसाराम चौधरी (24 ) पांच लुटेरो को पालघर क्राइम ब्रांच की टीम ने लुटने के पहले धर दबोचा. सभी लुटरे राजस्थान के पाली और जालोर के रहने वाले है .यह गिरोह राष्ट्रिय स्तर के लुटेरे बताये जा रहे है .
पालघर के एस पी मंजुनाथ सिंगे ने जानकारी देते हुए बताया की 30 अक्टूबर की रात में जब हमारे पालघर जिला क्राईम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक अशोक होनमाने ,सहा.उप पुलिस निरीक्षक भरत पाटिल ,पुलिस सिपाही नरेश जनाठे ,रात को गस्त लगा रहे थे उसी दरमियान उन्हें रात करीब 3 :30 वजे दहानू सागर नाका रोड पर पदमावती ज्वेलर्स के के सामने एक MH. 04.ES 1578 नंबर की सफ़ेद कलर की खड़ी इंडिका कार में 5 लोग संदिग्ध अवस्था में कुछ हरकत करते दिखाई दिए .
क्राईमब्रांच की टीम ने बिना कुछ देरी करते हुए अपनी गाड़ी को कार के सामने लगाकर सभी लोगो से पूछताछ शुरू की तो उन्होने तरह तरह का बहाना बनाना शुरू कर दिया .लेकिन जब पुलिस ने उनके कार की तलाशी ली तो पुलिस को उनके कार के अंदर से एक हायड्रोलिक कटर,दो इलेक्ट्रिक ड्रिल मशीन ,छीनी हथौड़ी ,युपीएस इनवेटर बैटरी,मिर्ची पावडर व शटर ,दीवाल तोड़ने के अन्य सामान बरामद हुए .
जिसके बाद क्राईमब्रांच की टीम ने जब इनसे कडाई से पूछताछ की तो पता चला की यह सभी लोग पदमावती ज्वेलर्स को लुटने के लिए आये है .वह बगल में स्तिथ देना बैंक के वाचमैन को बांधकर ज्वेलर्स की दुकान लुटने की तैयारी में थे .
पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार करके पुलिस स्टेशन में लाकर पूछताछ की तो पता चला की यह सभी राष्ट्रिय स्तर के लुटेरे है. इन्होंने बैंगलोर में काटनपेठ पुलिस स्टेशन क्षेत्र में स्तिथ एक ज्वेलर्स , मुंबई एलिफिस्टन रोड में रांका ज्वेलर्स ,पालघर में नेशनल ज्वेलर्स ,पुणे के चिंचवड इंडस्ट्रियल क्षेत्र में अंबिका ज्वेलर्स ,विक्रोली पार्क में राजू ज्वेलर्स ,राजस्थान के दुजाना में एक ज्वेलर्स व अन्य कई राज्यों में लुट की घटना को अंजाम दे चुके है .इनके ऊपर दहानू में पहले से एक लुट की घटना को अंजाम देने का मामला दर्ज है .यह लुटेरे किसी लुट की घटना को अंजाम देने से पहले उस जगह का रेकी करते थे फिर वहा लुट की घटना को अंजाम देते थे .
यह भी पढ़े : संजय निरुपम के घर के पास जमा 15 मनसे कार्यकर्ता गिरफ्तार
खास बात यह है की जिस दिन मुंबई के एलिफिस्टन रेलवे स्टेशन पर दुर्घटना हुयी थी और पूरी मुंबई गम में डूबी थी उस दिन इस गिरोह ने दहानू में इस ज्वेलर्स की दुकान का रेकी किया था .पालघर क्राईमब्रांच ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया कोर्ट ने सभी को 8 नवम्बर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है आगे की जाँच बोईसर क्राईम ब्रांच के सह .पुलिस निरीक्षक मनोज चालके कर रहे हैं . जाँच में और कई लुट की घटना का बड़ा पर्दाफास होने की बात कही जा रही है .