पालघर जिला के सफाले रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के 3 डब्बे पटरी से उतरे .
केशव भूमि नेटवर्क 8 मार्च := आज अगर देखा जाय तो आज की शाम वेस्टर्न रेलवे के लिए हादसों की शाम साबित हुई. विरार में हादसे का शिकार हुई जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन अभी सही ढंग से शुरू भी नहीं हुयी थी कि इसी लाईन में कुछ किलोमीटर दूर वेस्टर्न रेलवे में स्तिथ सफाले रेलवे स्टेशन के पास शाम करीब 6 वजे मुंबई की तरफ जाने वाली मालगाड़ी ट्रेन के तिन डब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण मुंबई की तरफ आने –जाने वाली दोनों तरफ
की ट्रेन पूरी तरह से ठप्प पड़ गई . बताया जा रहा है की यह मालगाड़ी मुंबई की तरफ जा रही थी , उसी समय सफाले के पास इसके अचानक 3 डब्बे पटरी से उतर गए . घटना के सही कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है . घटना की सुचना मिलते ही जीआरपी , RPF अधिकारी और कर्मचारी व रेलवे के दुसरे विभाग के लोग घटना स्थल पर पहुँच कर ट्रेन के डब्बे को हटाने की कोशिश में लगे हुए है .
यब भी पढ़े : विरार में जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से टकराने से 6 भैसों की मौत .