खबरेमहाराष्ट्रराज्य

पालघर जिला : कुंए में गिरकर 3 साल की बच्ची की मौत

केशव  भूमि नेटवर्क ; पालघर (19 जुलाई ) : पालघर जिला के विक्रमगढ़ तहसील के कातकरी पाडा (गाव)  में  कुंए में गिरकर  3 साल की मयूरी अंकुश पवार की मौत हो  गयी.
 –
 –
बताया जा रहा है कि मयूरी के माता पिता और परिवार के सभी सदस्य खेत मे गए थे और जब वह सभी घर वापस आये और जब घर मे उन्हें मयूरी नही दखाई दी तो उसे सभी लोग ढूढने लगे . जब घर के बाहर कुंए में जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए . मयूर कुंए में गिरी हुई थी और उसकी मौत मौत हो चुकी थी , जिसके बाद से मयूरी के परिवर का रो रो कर बुरा हाल है . और अब पछता रहे है उन्होंने उसे घर पर अकेले क्यो छोड़ा .

Related Articles

Back to top button
Close