खबरेमहाराष्ट्रराज्य
पालघर : जब सडक हादसे के बाद धू धू कर जली कार .तीन लोग घायल .

केशव भूमि नेटवर्क,15 मई : मुंबई से सटे पालघर जिला के पालघर बघोबा घाट में सोमवार शाम को उस समय पालघर मनोर रोड पर दौड़ रही गाडियों की रफ्तार थम गयी जब एक पैसेंजर जीप और आल्टो कार आपस में टकरा गयी जिसमे तीन लोग घायल हो गए, वही घटना के बाद आल्टो कार धू धू कर जल गई,
Video Player
00:00
00:00
बताया जा रहा है कि यह कार पालघर से मनोर की तरफ जा रही उसी दरमियाँ पालघर आरही एक पैसेंजर जीप से टकरा गई घटना , गलीमत इस बात की रही कि घटना के वक्त वहा से गुजर रहे कुछ लोगो ने घायलों को तुरंत मनोर के एक अस्पताल में भेजा . सूचना मिलते ही पालघर फायर ब्रिगेड के लोग भी घटना स्थल पर पहुँच कर कार में लगी आग को बुझाया लेकिन तभी तक कार पूरी तरह जल चुकी थी .