पालघर ग्रामपंचायत के कर्मचारियो का जिला परिषद कार्यलय पर मोर्चा.
केशव भूमि नेटवर्क :=पालघर जिला के सभी ग्रामपंचायत के कर्मचारियो ने अपनी बिभिन्न मांगो को लेकर पालघर जिला परिषद कार्यलय पर मोर्चा निकाल कर अपनी मांगो को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग.
पालघर जिला के ग्रामपंचायतों में कई हजार कर्मचारी काम करते है और उनकी कई मांगे है जिसे पूरा करने के लिए वह काफी सालो से सरकार से मांग कर रहे लेकिन सरकार इनकी मांगो को नजर अंदाज करती आरही है .जिसके नाराज पालघर जिला के सभी ग्रामपंचायत में काम करने वाले कर्मचारियों ने बुधवार को ‘’महाराष्ट्र राज्य ग्रामपंचायत कर्मचारी संघटना‘’के तरफ से संघटना के अध्यक्ष संतोष मराठे के मार्ग दर्शन में पालघर जिला परिषद कार्यलय पर एक मोर्चा निकाला था .
साथ ही जिला परिषद की सीईओ निधि चौधरी को एक निवेदन देकर अपनी मांगो को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग करते हुए कहा कि हमरी कई मांग है जैसे जिला में काम करने वाले करीब 50 प्रतिशत कर्मचारियों को उनकी पूरी तनख्वाह नहीं मिलती जिसके कारण उनकी आर्थिक स्तिथ ख़राब है . मंत्रालय के ग्राम विकास विभाग द्वारा कर्मचारियों के लिए मिलने वाली छुट्टी के नियम को लागू नहीं किया गया है ,आरक्षण के तहत होने वाली भर्ती के लिए ग्राम सेवक ,ग्राम विकास अधिकारी व कर्मचारी संयुक फार्म भरना जरुरी है लेकिन अभी तक यह नहीं किया जा रहा ऐसे कई हमारी प्रमुख मांगे है जिसके लिए हमारी सांघटना ने कोर्ट का दरवाजा खट खटाया था जिसके बाद कोर्ट ने हमारी मांगे मानते हुए उसे तुरंत लागु करने का आदेश वरिष्ठ अधिकारियो को दिया था लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों ने कोर्ट के आदेश के बाद भी हमारी मांगो को कचरे की टोकरी में डाल दिया जिसके कारण हम लोगो को मजबूरन आज सड़को पर उतर का मोर्चा निकलना पड रहा है ,अगर आने वाले समय में हमारी मगे पूरी नहीं की गयी तो हम लोग तीव्र आंदोलन करेंगे. इस मोर्चे में करीव 2000 हजार कर्मचारियो ने हिस्सा लिया था ,इस मोर्चे को बविआ और शिवसेना ने भी अपना-अपना समर्थन दिया है ,,इस अवसर पर संघटना के पदाधिकारी .दीपक मोरे .परीक्षित ठाकुर ,मुकेश गायकवाड ,जितेन्द्र वरठा व बड़ी संख्या में संघटना के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता मौजूद थे .