खबरे

पालघर के वाडा में लाखो नकली नोट के साथ पश्चिम बंगाल के दो युवक गिरफ्तार,

केशव भूमि नेटवर्क :=आज बाजार में हर व्यक्ति 1000  और 500 के नकली  नोट से परेशान वही मुंबई से सटे पालघर जिला के वाड़ा में पुलिस ने पश्चिम बंगाल से आये दो युवक  को गिररफ्तार करके उनके पास से 1000 और 500 के  एक लाख 77 हजार रूपये  नकली नोट बरामद किया है ,

         पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया  की वाड़ा के कुडूस में पश्चिम बंगाल का अनिकुल मेहमूद  शेख उम्र करीव ३२ साल नामक युवक बिल्डिंग बनाने की लाइन में फिटर का  काम करता है. और वह किराये के घर में वही रहता है ,रेजाउल गुलाब हुसैन नामक यह युवक  डुप्ली केट नोट चलाने के लिए यंहा आया हुआ है , और अनिकुल मेहमूद  शेख के पहचान का होने के कारण उसके घर पर रूका हुआ था और बाजार में नकली नोट चलाने की कोशिश कर रहा था शुक्रवार को पुलिस उप निरीक्षक आर बी भोईर को सूत्रो द्वारा जानकारी मिली की दो युवक kbn10 newes nakli noot 2

नकली नोट लेकर बाजार में घूम – घूम कर उसे चलाने की कोशिश कर रहे है।   जानकारी मिलने के बाद    पुलिस ने इन  युवक को गिरफ्तार करके जब उनसे पूछ ताछ की तो पता चला की रेजाउल गुलाब हुसैन नामक  युवक प. बंगाल से करीब दो लाख नकली रूपये लेकर आया था जिसमे से वह करीब 33 हजार रूपये चलाने में सफल भी हो गया है। उसके बाद   पुलिस ने जब उसके कमरे की तलासी ली तो उसके कमरे से 1000 और 500 के करीब 1 लाख 77 हजार नकली नोट  बरामद हुए ,पुलिस ने इन  युवको   को गिरफ्तार वाडा कोर्ट में पेश किया जंहा कोर्ट ने दोनों युवको को 13 मई तक पुलिस हिरासत में भेज. दिया

अब पुलिस निरीक्षक संजय हजारे और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में पुलिस की एक टीम  इस जाँच में जुट गयी है की इतने बड़े पैमाने पर यह डुप्ली नोट कहा से आये , इस युवको के संबंध किसी राष्टीय या  अंतरराष्टीय गिरोह से जुड़े होने की शंका व्यक्त की जारही है ,

मूल रूप से यह युवक ठाकुर दास मंडल पाड़ा तालुका बसम नगर, जिला,मालराहु प.बंगाल के रहने वाले है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close