पालघर के मनोर मेंढवन घाट में टैंकर में भीषण आग लगने से टैंकर जलकर खाक . IRB के सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल.
मुंबई से सटे पालघर जिला के मनोर के पास मेंढवन घाट में रविवार को मुंबई –अहमदाबाद नेशनल हायवे NH8 पर टैंकर में भीषण आग लगने से कई घंटे हायवे पूरी तरह से ठप्प रहा ,जब की इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुयी है .
बतया जा रहा है की मेहता रोड लाईन्स का यह टैंकर मुम्बई से अहमदाबाद की तरफ जा रहा उसी दरमियान मनोर के पास मेंढवन में टैंकर चालक का नियंत्रण खो गया और टैंकर अपनी लाईन व डीवाईडर तोड़ते हुए मुंबई की तरफ जा रही लाईन में जाकर पलट गया और टैंकर में थिनर भरा होने के कारण टैंकर में तुरंत भीषण आग लगा गयी और देखते –देखते इस आग ने टैंकर को पूरा अपने आगोस में ले लिया ,जिसके कारण कुछ ही मिनटों में हायवे पूरी तरह से ठप्प हो गया .वही घटना के बाद टैंकर चालक टैंकर छोड़ कर फरार हो गया.
IRB के सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल.
IRBके अधिकारी भले ही NH8 परचलने वाले लोगो की सुरक्षा को लेकर बड़े – बड़े दावे क्यू न कर ले लेकिन इस आग ने उनके सभी दावे की पोल खोल कर रख दी है . घटना के बाद इस आग को बुझाने के लिए उनके पास कोई साधन मौजूद नहीं था . घटना स्थल पर आग को बुझाने के लिए पहुची पालघर नगर परिषद की दमकल गाड़ी व उसके कर्मचारियों को इस आग पर काबू पाने के लिए अकेले ही करीब दो घंटे की कड़ी मेहनत करनी पड़ी और इस दौरान उन्हें कई कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ा . जिसके बाद इस आग पर उन्हों ने काबू पाया .
घटनाओ से IRB नहीं ले रही है सबक .
रविवार होने के कारण हायवे की सुरक्षा कर्मचारियों के भरोसे छोड़ कर IRB के सभी अधिकारी छुट्टी पर दिखाई दिए .खास बात यह है की मेंढवन घाट में यह वही जगह है जंहा अभी दो साल पहले इसी प्रकार एक घटना हुयी थी जिसमे इसी प्रकार मुंबई की तरफ से अहमदाबाद की तरफ जा रहा टैंकर इसी इस्टाइल में अपनी लाईन व डीवाईडर तोड़ते हुए यात्रियों से भरी मुंबई की तरफ जा रही वाल्बो बस से टकरा गया था जिस घटना में 14 लोगो की मौत हो गयी थी और दर्जनों लोग घायल हो गए थे ,इस जगह पर आये दिन घटनाये होती रहती है लेकिन IRB के अधिकारी इन घटनाओ को गंभीरता से नहीं लेते और उनकी लापरवाही के कारण कई दर्जनों लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी है .