पालघर : केमिकल कंपनी में आग लगने से एक टैंकर समेत कंपनी जल कर हुई खाक
केशव भूमि नेटवर्क ,पालघर ,24 मार्च : मुंबई से सटे पालघर जिला के पालघर में घोलविरा के पास स्तिथ दीवान एंड संस उद्दोगनागर में एक केमिकल कंपनी में आग लगने से एक टैंकर और कंपनी जल कर खाक हो गई .
बताया जा रहा है कि पालघर के घोलविरा के पास दीवान एंड संस उद्दोगनागर में स्तिथ नेशनल फर्नीचर नामक कंपनी का कुछ भाग भाड़े से लेकर उसमे केमिकल बनाने का काम होता है । रविवार दोपहर को जब उस कंपनी में केमकल से भरा टैंकर खाली किया जा रहा था उसी दरमियान केमिकल के टंकी में अचानक आग लग गया और देखते ही देखते आग ने पूरे कंपनी को अपने चपेट में ले लिया।
आग के दौरान ड्रम में भर कर रखे गये केमिकल के कारण कई ब्लास्ट भी हुए जिसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दे रही थी। आग बुझाने के लिए दमकल की दो गाड़ियों को घन्टो तक कड़ी मेहनत करने के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया।और आस पास की कंपनिया आग की चपेट में आने से बच गयी। गलिमत इस बात की है इस इस आगजनी में किसी के हताहत होने की खबर नही है।
.
पालघर के विकास के लिए दिया है डबल इंजन – मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस………….
.
आप हमें फेसबुक , ट्विटर , इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी फ़ॉलो भी कर सकते है.)