खबरे

पालघर उपचुनाव में उम्मीदवारों की किस्मत पेटी में हुयी बंद .

 

62 प्रतिशत हुआ मतदान ,शिवसेना और कांग्रेस में सीधी टक्कर ,शिवसेना मार सकती है बाजी ?

पालघर : पालघर  विधान सभा सिट पर शनिवार को शांति ढंग से हुए उपचुनाव में पांच उम्मीदवारों की किस्मत मतदान पेटी में हुयी बंद . इस चुनाव में शिवसेना और कांग्रेस में सीधी टक्कर देखने को मिली . वही बविआ भी इन दोनों पार्टियों को टक्कर देती दिखाई दी. जिसमे शिवसेना बाजी मार सकती है.

        करीब आठ महिना पहले शिवसेना के विधायक कृष्णा घोडा का दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत के बाद खाली हुए पालघर बिधानसभा सिट पर शनिवार को उपचुनाव हुआ . इस चुनाव में बीजेपी , आरपीआय और शिवसेना तीनो ने गठबंधन करके महायुती से शिवसेना के अमित घोडा को आपना उम्मीदवार बनाया है , वही कांग्रेस, एनसीपी ने गठबंधन करके कांग्रेस से पूर्व मंत्री राजेन्द्र गावित को अपना उम्मीदवार बनाया है .जब की इन पार्टियों के उम्मीदवारों को टक्कर देते हुए बहुजन विकास आघाडी अकेले चुनाव लड़ते हुए शिवसेना की पूर्व मंत्री मनीषा निमकर को अपना उम्मीदवार बनाया है .साथ ही सीपीएम से  चंद्रकांत वरठा व बहुजन मुक्ति पार्टी से दिलीप दुमडा इस चुनाव में अपने अपने किस्मत आजमा रहे है .पालघर विधान सभा सिट पर 1 ,20 ,302 ,महिला मतदाता ,1,27,282,पुरुष मतदाता ,तृतीय मतदाताओ की संख्या 12 है. कुल 247,596 मतदाता हैं , जिसमे करीब 62 प्रतिशत मतदाताओ ने अपने-अपने मतों का उपयोग किया . इस विधान सभा सिट पर मतदान के लिए करीब 312 बूथ बनाये गए थे .साथ ही इस चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी उमेश विरारी के साथ करीब 2100 अधिकारी और कर्मचारी व 61 पुलिस अधिकारी, 700 पुलिस कर्मचारी, करीब 150 होगार्ड तैनात किये गए थे.  इस चुनाव में शिवसेना और कांग्रेस में सीधा मुकबला देखने को मिला , जिसमे बविआ भी इन पार्टियों से पीछे नहीं रही . वह इन्हे सीधी टक्कर देते हुए दिखाई दी. जिसमे शिवसेना बाजी मार सकती है ,16 फ़रवरी को पालघर के सेनजॉन कालेज  में सुबह 8 वजे से मतगणना होने वाली है . अब मतगणना के बाद ही पता चल पायेगा की इस चुनाव में किसकी किस्मत साथ देती किसका धोखा .

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close