खबरे

पाखी बनीं बार्बी…..

रामचन्द्र यादव

भोजपुरी सिनेजगत की लकी चार्म सिनेतारिका पाखी हेगड़े अब बार्बी बन गयीं हैं। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं भोजपुरी फ़िल्म रानी दिलबर जानी में बावी किरदार के बारे में, जिसे निभा रही हैं चंचल खूबसूरत बाला पाखी हेगड़े। इस फ़िल्म में बावी टाईटल के विशेष गीत पर इन्होंने चुलबुली बार्बी डॉल के अंदाज़ में परफॉर्म की हैं। इस गीत में इनके साथ गीतकार से नायक बने श्याम देहाती हैं। पाखी हेगड़े कमाल की खूबसूरत, नटखट, चंचल बाला की बिंदास लुक में नज़र आने वाली हैं। इनका यह लुक सिनेप्रेमियों को बहुत पसंद आएगा।

श्री नाथजी प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की जा रही इस फ़िल्म के निर्माता राजेश सिंह तथा निर्देशक व नृत्य निर्देशक बाली हैं। एक सवाल जवाब में पाखी हेगड़े ने कहा कि जब फिल्म निर्देशक बाली जी ने ऑफर दिया तो मैंने तुरंत हाँ कर दी। मेरी भी दिली ख्वाहिश थी कि मैं बाली जी के साथ फिल्म करूँ। अब आगे भी हम साथ में काम करते रहेंगे। यह सॉन्ग बहुत ही मज़ेदार है। श्याम देहाती के साथ इस गीत पर परफार्म करके मुझे बहुत ही अच्छा लगा। हमारी पहली भोजपुरी फिल्म निरहुआ रिक्शावाला के गीत इन्होंने लिखे थे। हम बहुत पहले से जुड़े हैं। हमने इस गीत की शूटिंग को बहुत इन्जॉय किया है। उम्मीद है कि दर्शक भी बहुत आनन्दित होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close