इस्लामाबाद, 17 अक्टूबर (हि.स.)। अमेरिका ने अफगानिस्तान सीमा से सटे पाकिस्तानी इलाके में आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क के ठिकाने को निशाना बनाकर ड्रोन हमले किए। इस हमले में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
समाचार पत्र डॉन के अनुसार, अमेरिका ने ड्रोन से 4 मिसाइलें दागीं। ये मिसाइलें अफगान-पाकिस्तान सीमा पर एक घर को निशाना बनाकर किया गया था। यह घर हक्कानी नेटवर्क से जुड़े एक स्थानीय कमांडर का बताया जा रहा है।
पहले सुरक्षा अधिकारियों ने कहा था कि जिस ठिकाने को निशाना बनाया गया वह अफगानिस्तान के पक्तिया प्रांत में नराय कंडाओ नामक जगह पर था, लेकिन बाद में सुरक्षाबलों ने बताया कि कार्रवाई पाकिस्तान के कुर्रम जनजातीय इलाके में किया गया।
विदित हो कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच करीब 2400 किलोमीटर की सीमा लगती है और इन इलाकों को चिन्हित भी ठीक से नहीं किया गया है। कई गांव तो बॉर्डर के दोनों हिस्सों में पड़ते हैं। यहां हक्कानी नेटवर्क से जुड़े आतंकियों के ठिकानों पर अमेरिका अक्सर ड्रोन हमले करता रहता है।