खबरेस्पोर्ट्स

पाकिस्तान ने पहली बार कैरेबियाई सरजमीं पर जीती टेस्ट श्रृंखला

रोसेयू, 15 मई = तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 101 रन से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीत ली। पाकिस्तान ने पहली बार कैरेबियाई सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखला जीती है। इस जीत से पाकिस्तान ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह रहे कप्तान मिस्बाह उल हक और यूनिस खान को शानदार विदाई दी।

वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेस ने नाबाद 101 रन बनाए, लेकिन टीम को 303 रन के लक्ष्य तक नहीं ले जा सके। वेस्टइंडीज ने छह विकेट 93 रन पर गंवा दिए थे और पूरी टीम दूसरी पारी में 202 रन पर आउट हो गई।

इससे पहले पाकिस्तान के 376 रन के जवाब में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 247 रन बनाए थे। पहली पारी में 69 रन बनाने वाले चेस को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

पहले क्वालीफायर में पुणे से भिड़ेगी मुंबई

पाकिस्तान के लिए यासिर शाह ने 92 रन देकर पांच विकेट लिए। पूरी श्रृंखला में उन्होंने कुल 25 विकेट चटकाकर मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीता। वेस्टइंडीज के लिए चेस और जैसन होल्डर ने सातवें विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी करके पाकिस्तान को जीत के लिए इंतजार कराया।

होल्डर को चाय से पहले हसन अली ने 22 के स्कोर पर पगबाधा आउट किया। निचले क्रम के बल्लेबाज कोई कमाल नहीं कर सके। मिस्बाह ने अपने टेस्ट कॅरियर के 75 मैचों में 5222 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 161 था। इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 39 अर्धशतक लगाए। यूनिस खान ने 118 टेस्ट में 10099 बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 313 रन रहा। यूनिस ने 34 शतक लगाए हैं।

Related Articles

Back to top button
Close