Home Sliderउत्तर प्रदेशखबरेराज्य

पहले भाई फिर बेटा , के लिए चुनाव प्रचार करेंगे मुलायम !

Uttar Pradesh. लखनऊ, 03 फरवरी=  समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने अब कहा है कि वह विधानसभा चुनाव को लेकर पहले शिवपाल यादव का प्रचार करेंगे और फिर अखिलेश यादव के लिए जनता के बीच जायेंगे।

मुलायम ने शुक्रवार को कहा कि वह 09 फरवरी को अपने छोटे भाई शिवपाल के लिए जसवंतनगर विधानसभा से चुनाव प्रचार करेंगे। शिवपाल जसवंतनगर से ही चुनाव लड़ते आये हैं और इस बार भी विवाद के बावजूद पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है।

मुलायम ने इससे पहले कांग्रेस से गठबन्धन के विरोध में चुनाव प्रचार के लिए इनकार कर दिया था। यहां तक कि उन्होंने कांग्रेस को दी जा रहीं 105 सीटों पर सपाईयों से चुनाव लड़ने को कहा था। मुलायम ने गठबन्धन की जरूरत से इनकार करते हुए कहा था कि सपा अकेले ही अपने दम पर सरकार बनाने में सक्षम हैं और गठबन्धन के कारण पार्टी प्रत्याशियों के ही टिकट काटे गए। हालांकि इसके बाद वह मुलायम पड़े और उन्होंने कहा कि उनका आशीर्वाद सपा-कांग्रेस गठबंधन को मिलेगा और वह प्रचार करेंगे। वहीं शिवपाल यादव भी कांग्रेस से गठबन्धन को पार्टी के लिए नुकसानदायक बता चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close