नई दिल्ली, 15 मई = इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें संस्करण के पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस का सामना राइजिंग पुणे सुपरजाएंट से 16 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। शीर्ष दो में रहने के कारण इन दोनों ही टीमों को फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे। मुंबई 20 अंकों के साथ पहले, पुणे 18 अंकों के साथ दूसरे, हैदराबाद 17 अंकों के साथ तीसरे और कोलकाता 16 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहा।
मुंबई और पुणे के मुकाबले की विजेता टीम 21 मई को हैदराबाद में होने वाले फाइनल में सीधे पहुंच जाएगी। टूर्नामेंट का एलिमिनेटर हैदराबाद और कोलकाता के बीच 17 मई को बेंगलुरु में खेला जाएगा। पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम और एलिमिनेटर की विजेता टीम 19 मई को बेंगलूरु में होने वाले दूसरे क्वालीफायर में आमने-सामने होंगी। दूसरे क्वालीफायर की विजेता टीम 21 मई को हैदराबाद में होने वाले फाइनल में पहले क्वालीफायर की विजेता टीम से भिड़ेगी।