खबरेराजस्थान

पहले की हत्या फिर खुद ही लगाई शव को आग.

जयपुर, 24 जनवरी=  भरतपुर के डीग कस्बे में एक व्यक्ति को हत्यारों ने गोली मार कर शव को आग लगा दी। कस्बे के मालीपुरा रोड पर मंगलवार सुबह सड़क के किनारे पड़े एक युवक के शरीर में से तेजी से लपटें निकल रही थीं।

लोगों ने देखा तो यहां भीड़ जमा हो गई। पुलिस इसे हत्या का मामला मान रही है क्योंकि शव के सिर में छेद के निशान दिखाई दे रहे हैं। आशंका है कि किसी ने गोली मारकर हत्या की है और फिर साक्ष्य छिपाने के लिए उसके शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी।

मंगलवार सुबह करीब छह बजे जब एक ट्रैक्टर चालक मालीपुरा बोर से पानी लेने जा रहा था तो उसे जलता हुआ आदमी मिला। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतक के शरीर व कपड़ों में आग लगी हुई थी। पुलिस ने आग को बुझाया।

शरीर को देखने से पता लगा कि युवक के कनपटी पर छेद है। सिर पर चोट के निशान भी हैं। पास में ही खून फैला है और कुछ ज्वलनशील पदार्थ भी फैला है। एडिशनल एसपी डीग सुरेंद्र कविया, सीओ दामोदर मीना, एसएचओ कन्हैया लाल मय पुलिस दल के वहां पहुंचे व जांच शुरू कर दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close