पहली बार मराठी भाषिक शिक्षकों के लिए हिंदी कार्यशाला का आयोजन.
मुंबई 10.फरवरी = ‘हिंदी बनें राष्ट्रभाषा अभियान’ की सफलतम कार्यशालाओं को आगे बढाते हुए भारतीय शिक्षण के इतिहास में पहली बार ‘हिंदी वेलफेयर ट्रस्ट-हिंदीकल्याणन्यास.कॉम व ‘मैं भारत हूँ’ पत्रिका के साथ बृहन्मुबई महानगरपालिका के जिला प्रशिक्षण कार्यालय के सौजन्य से दादर स्थित सिविक सेन्टर के पाँचवें मंजिले पर ‘हिंदी’ कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें करीब 75 विभिन्न भाषाओ के शिक्षकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए महानगर पालिका के शिक्षकों को ‘हिंदी वेलफेयर ट्रस्ट’ के संस्थापक अध्यक्ष बिजय कुमार जैन ने कहा कि ‘हिंदी बनें राष्ट्रभाषा अभियान’ तभी सफल होगा जब हम महाराष्ट्र में प्रथम स्तर पर मराठी व द्वितीय स्तर पर हिंदी की शिक्षा छात्रों को दें। सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बड़ी ही शालीनता पूर्वक आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न हुई . सभा में उपस्थित शिक्षकों ने कहा कि हम प्रण करते हैं कि ‘हिंदी ’ भारत की राष्ट्रभाषा बनकर रहेगी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।-
मुंबई में पहली बार आयोजित हिंदी कार्यशाला की सफलता के प्रमुख सहयोगी.
हिंदी वेलफेयर ट्रस्ट- हिंदीकल्याणन्यास.कॉम, मैं भारत हूँ, राजनैतिक क्षेत्र की हिंदी मासिक पत्रिका, बिजय कुमार जैन वरिष्ठ सम्पादक.
सौ.तनुजा उघाडे, प्रशासकीय अधिकारी (शाळा) प्र., बृहन्मुम्बई महानगरपालिका, जिला शिक्षण विभाग, सौ.सुप्रिया ठोकळ व सभी मनपा कार्यालय सहयोगी.
सौ.अनुपमा शर्मा (दाधीच), श्री.अनमोल शुक्ला, हिंदी प्रेमी, सौ.संध्या मौर्या, हिंदी प्रेमी, कुसुम माहेश्वरी,हिंदी प्रेमी, जयकिशन पाण्डे, हिंदी प्रेमी, सौ. मोना तिवारी, शिक्षिका, सौ. मनीषा मेहता, शिक्षिका, अकवंत कौर, शिक्षिका, सौ. आशा यादव, शिक्षिका, सौ. हेमलता गुप्ता, शिक्षिका व कई हिंदी सेवी.