पहली बार इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के साथ दिखेंगे आर माधवन
मुंबई, 22 अगस्त : राकेश ओम प्रकाश मेहरा के निर्देशन में शुरू होने जा रही फिल्म ‘फन्ने खां’ में ऐश्वर्या राय के साथ हीरो की भूमिका को लेकर चला आ रहा सस्पेंस खत्म हो गया है। इस फिल्म में आर माधवन को ऐश्वर्या राय के हीरो की भूमिका के लिए चुना गया है।
माधवान राकेश मेहरा के साथ फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में काम कर चुके हैं। ऐश्वर्या राय के साथ वे पहली बार काम करेंगे। इस फिल्म में अनिल कपूर भी हैं, लेकिन उनकी जोड़ी ऐश्वर्या राय के साथ नहीं हैं। अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय किसी फिल्म में 17 साल के बाद काम करने जा रहे हैं।
जुड़वां-02 के साथ ही दिखेगी संजय दत्त की बायोपिक की पहली झलक
17 साल पहले इन दोनों ने सुभाष घई की फिल्म ‘ताल’ में एक साथ काम किया था। ‘ताल’ के अलावा इनकी जोड़ी ने फिल्म ‘हमारा दिल आपके पास है’ में साथ काम किया था, जो एक तेलुगू फिल्म का रीमेक थी। अनिल कपूर को हाल ही में अनीस बज्मी की फिल्म ‘मुबारकां’ में देखा गया था। राकेश मेहरा ‘फन्ने खां’ की शूटिंग सितम्बर से शुरू करने जा रहे हैं। इस फिल्म को अगले साल मार्च या अप्रैल में रिलीज किया जाना है।