मुजफ्फरपुर, 17 फ़रवरी (हि.स.)| मुजफ्फरपुर में एक दंपति ने खुदकुशी कर ली है। घटना सदर थाना के भगवानपुर स्थित आनंद होटल की है। मृतक दंपति बंगाल के मेदनीपुर के रहने वाले थे।
घटना से सनसनी फैल गयी। मरने वाले पति का नाम सपन पड़ाया है जबकि उसकी पत्नी की नाम खुकुमानी पड़ाया है। ये दोनो रामपुरा मोहनपुर मेदनीपुर पश्चिम बंगाल के निवासी थे | शुक्रवार की शाम को दोनो होटल में पहुंचे थे और इलाज के लिए मुजफ्फरपुर आने की बात बताई थी । जानकारी मिली है कि मृतका गर्भवती भी है।
होटल मालिक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात 11 बजे तक दोनों को देखा गया था । सुवह जब रूम की सफाई के लिए वेटर गया तो दरवाजा नहीं खुला, जिसके बाद होटल मालिक ने पुलिस को सूचना दी। सदर थाना पुलिस ने दंडाधिकारी की मौजूदगी में जब कमरे का दरवाजा तोड़ा तो पंखे से लटकता शव पाया। सदर थानाध्यक्ष मो0 शुजाउद्दीन ने बताया कि मौके से कोई सुसाईड नोट नही मिला है। मृतक की जेब से आधार कार्ड और मोबाइल मिला है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।