उत्तराखंडखबरेराज्य

पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश से जनजीवन प्रभावित

देहरादून, 27 मई (हि.स.)। उत्तराखण्ड के पर्वतीय इलाकों में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मानसून से पहले मौसम के ये तेवर लोगों को डराने लगे हैं। मौसम विभाग ने 29 मई से राज्य के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जबकि राज्य के अलग-अलग हिस्सों में शुक्रवार से बारिश का क्रम बना हुआ है।

टिहरी और अल्मोड़ा के रानीखेत क्षेत्र में भारी बारिश से कई घरों में मलबा घुस गया।

वहीं मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को मौसम कुछ राहत देगा। हालांकि कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं। राजधानी देहरादून में आसमान मुख्यतः साफ रहेगा। शाम को आमतौर पर बादल छाने तथा कुछ क्षेत्रों में गर्जन के साथ हल्की वर्षा की सम्भावना है। अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा।

Related Articles

Back to top button
Close