पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण में उज्ज्वला योजना ऐतिहासिक कदम : प्रधान
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (हि.स.)। केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आज प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए केंद्र की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया। प्रधान ने कहा, ‘भोजन इंसान की आवश्यकता है और भोजन ऊर्जा से तैयार होता है।’ हमे पर्यावरण को संरक्षित करने वाली ऊर्जा पर बल देना चाहिए। प्रधान ने यह बात बुधवार को क्लीन कुकिंग फोरम – 2017 के तीन दिवसीय सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर सम्बोधन के दौरान कही। प्रधान ने सम्मेलन में पधारे हुए अन्य देशों के प्रतिभागियों का तहेदिल से अभिनंदन करते हुए भारत में क्लीन कुकिंग के लिए नई तकनीक के उपयोग पर बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार गरीबों के लिए लगातार कार्य कर रही है। मई 2016 में प्रारम्भ योजना के तहत तीन साल में 3 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों की महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया है। पिछली सरकारों ने पिछले 60 वर्षों में जितना कार्य किया हमने उससे कई गुना ज्यादा गरीबों के कल्याण के लिए ऐतिहासिक कार्य किया है।
जिसको वैश्विक मंच पर भी सराहा गया है। प्रधानमंत्री मोदी गरीबी और भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए पूर्णतः संकल्पबद्ध हैं। उन्होंने न केवल गरीब परिवारों के लिए मुफ्त में रसोई गैस उपलब्ध कराई बल्कि डिजटलाइजेशन के जरिए सीधे सब्सिडी उपभोक्ता के खाते में देने का एक बड़ा कार्य किया जिसको गिनीज बुक की तरफ से भी सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि देश में अब तक तीन करोड़ महिलाओं को पारंपरिक चूल्हे से उठने वाले धुएं से छुटकारा मिला है जिससे उनके स्वास्थ्य की रक्षा की जा सकेगी। उज्ज्वला योजना का प्रमुख लक्ष्य भारत में स्वच्छ ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देना और महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देना है।
इसी मकसद से सरकार द्वारा महिलाओं को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। प्रधान ने उज्जवला योजना को राष्ट्रनिर्माण में एक अहम कदम बताया। प्रधान ने भविष्य में देश में सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने की बात कही। गौरतलब है कि मंगलवार से तीन दिवसीय क्लीन कुकिंग फोरम – 2017 में करीब 50 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। अलग-अलग देशों की तकनीकों के माध्यम से पर्यावरण संतुलन के साथ नई तकनीक को ईजाद करने के लिए यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। गुरुवार को सभी प्रतिभागी राष्ट्रीय राजधानी के आसपास के कई घरों का दौरा भी करेंगे और उसमे कुकिंग के तरीके की जानकारी लेंगे।