पद्मावत सिनेमाघरों में लगी तो बहा देंगे लहू का कतरा
मऊ, 23 जनवरी (हि.स.)। जिले में पद्मावत फिल्म का करणी सेना और क्षत्रिय समाज के लोगों ने मंगलवार को जमकर विरोध किया। नगर क्षेत्र के संगीत सिनेमा हाल के पास फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया है।
डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती 25 जनवरी को रिलीज होने वाली हैं। इस फिल्म का करणी सेना और क्षत्रिय समाज के लोगों ने जमकर किया हैं। करणी सेना और क्षत्रिय समाज के लोगों ने कहा है कि इस फिल्म में हमारी जो 17 सौं क्षत्राणियों जौंहर हुई थी, उनको अपमानित किया गया है। उसके साथ ही रानी पद्मावती को खिजली की प्रेमिका दिखाया गया है। इसके साथ राजा रत्न सिहं का भी अपना खिजली द्वारा किया गया हैं, ये भी दिखाया गया हैं। कुल मिला कर फिल्म में क्षत्रियों के मान सम्मान को ठेस पहुचाया गया हैं। आगे चतेवानी भी दिया कि सुप्रीम कोर्ट चाहे किसी भी कोर्ट का फैसला आ जाये, अगर फिल्म रिलीज हुई तो क्षत्रिय जेल भरने के साथ ही अपने खून का कतरा-कतरा माँ पद्मावती के सम्मान में बहा देंगे। लेकिन फिल्म को सिनेमा घरों में चलने नही दिया जायेगा।