‘पद्मावती’ विवाद बोले साक्षी महाराज , पैसों के लिए ये लोग हो सकते हैं नंगे
पटना, सनाउल हक़ चंचल
भाजपा नेता और सांसद साक्षी महाराज भी फिल्म ‘पद्मावती’ विवाद में उतर गए हैं। उन्होंने इस बारे में एक टिप्पणी करते हुए बॉलीवुड पर निशाना साधा है। ‘पद्मावती’ विवाद पर साक्षी महाराज ने कहा कि इतिहास के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिस तरह पद्मावती, महारानी, मां, हिंदू और किसानों का मजाक बनाया जा रहा है, सरकार और प्रशासन को पता होना चाहिए कि यह गलत हो रहा है और फिल्म ‘पद्मावती’ को पूरी तरह बैन किया जाना चाहिए।
फिल्म पद्मावती को रिलीज करने से रोकने की मांग करने वाली याचिका को SC ने किया खारिज
फिल्म इंडस्ट्री के इस विरोध की आलोचना करने पर उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री को अस्मिता और राष्ट्र से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें सिर्फ पैसा चाहिए। वह इसके लिए नंगे होने के साथ-साथ कुछ भी कर सकते हैं।फिल्म पद्मावती की रिलीज डेट 1 दिसंबर है।
इसके निर्देशक संजय लीला भंसाली ने विवाद को बढ़ते देख एक वीडियो के जरिए अपना बयान जारी किया था और कहा था कि फिल्म में कुछ भी ऐसा नहीं है जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे। वहीं विवाद बढ़ने की वजह से संजय लीला भंसाली के घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई।